मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केदारनाथ हादसा : आर्यन एविएशन का परिचालन निलंबित और दो पायलटों के लाइसेंस निलंबित

हेलीकॉप्टर हादसे के बाद नागर विमानन मंत्रालय ने की कार्रवाई
Advertisement
मुंबई, 15 जून (एजेंसी)

केदारनाथ क्षेत्र में रविवार सुबह आर्यन एविएशन के एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सरकार ने तत्काल प्रभाव से चारधाम यात्रा के लिए इसके संचालन को निलंबित कर दिया है। साथ ही, दोनों पायलटों के लाइसेंस छह महीने के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।

Advertisement

नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सुरक्षा एहतियात के तौर पर 15 और 16 जून को क्षेत्र में चार्टर और शटल हेलीकॉप्टर परिचालन को निलंबित करने की घोषणा की थी। प्रारंभिक संकेत बताते हैं कि इसका संभावित कारण नियंत्रित उड़ान क्षेत्र (सीएफआईटी) हो सकता है, क्योंकि घाटी के प्रवेश क्षेत्र में खराब दृश्यता और व्यापक बादल के बावजूद हेलीकॉप्टर कथित तौर पर हवा में था।

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) द्वारा विस्तृत जांच के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सकेगा। इसमें कहा गया है कि नागर विमानन मंत्रालय ने डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) को तत्काल उड़ान योग्यता, सुरक्षा और संचालन से संबंधित अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है, ताकि केदारनाथ घाटी में हेलीकॉप्टर की सभी गतिविधियों पर सक्रिय रूप से निगरानी रखी जा सके।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsHindi News