मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैटरीना और विक्की कौशल बने माता-पिता, बेटे का स्वागत किया

फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल एक बेटे के माता पिता बने हैं। दंपति ने अपने अपने संबंधित ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर संयुक्त बयान जारी कर यह जानकारी साझा की। पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘हमें खुशियों की सौगात...
Advertisement

फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल एक बेटे के माता पिता बने हैं। दंपति ने अपने अपने संबंधित ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर संयुक्त बयान जारी कर यह जानकारी साझा की। पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘हमें खुशियों की सौगात मिली है। अपार कृतज्ञता के साथ हम अपने नन्हे मेहमान का स्वागत करते हैं। सात नवंबर, 2025- कैटरीना और विक्की।’ कैटरीना और विक्की नौ दिसंबर, 2021 को राजस्थान में एक निजी समारोह में विवाह बंधन में बंधे थे। इस साल सितंबर में कैटरीना के गर्भवती होने की घोषणा की गई थी। उस समय उन्होंने एक ‘पोलरॉइड’ तस्वीर साझा की थी जिसमें दोनों कैटरीना और विक्की बेबी बंप को खुशी से निहारते हुए दिख रहे थे। विक्की हाल में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘छावा’ में दिखे थे। अब वह संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। कैटरीना आखिरी बार 2024 में ‘मेरी क्रिसमस’ में नजर आई थीं।

Advertisement
Advertisement
Show comments