Katra–Madhopur Train : तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को राहत, कटड़ा-उधमपुर रेलखंड पर फिर दौड़ेंगी ट्रेनें
Katra–Madhopur Train : उत्तरी रेलवे ने कटड़ा–माधोपुर रेलखंड पर पुल संख्या 17 के मिसअलाइन्मेंट के कारण स्थगित की गई ट्रेनों को पुनः चलाने की अनुमति दे दी है। रेलवे ने बुधवार को जारी आदेश (EO/213/NR) में छह ट्रेनों के नए...
Advertisement
Katra–Madhopur Train : उत्तरी रेलवे ने कटड़ा–माधोपुर रेलखंड पर पुल संख्या 17 के मिसअलाइन्मेंट के कारण स्थगित की गई ट्रेनों को पुनः चलाने की अनुमति दे दी है। रेलवे ने बुधवार को जारी आदेश (EO/213/NR) में छह ट्रेनों के नए समय भी जारी किए।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अब ये ट्रेनें जम्मू तवी स्टेशन से संशोधित समय पर रवाना होंगी।
Advertisement
संशोधित समय-सारणी
14804 – सुबह 08:40 की बजाय अब 12:00 बजे
12920 – सुबह 10:30 की बजाय अब 14:00 बजे
12238 – दोपहर 13:45 की बजाय अब 16:00 बजे
18102 – दोपहर 14:20 की बजाय अब 18:00 बजे
12472 – पूर्वाह्न 11:35 की बजाय अब 20:00 बजे
05194 – रात 01:20 की बजाय अब 22:00 बजे
Advertisement