मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर में कठुआ के जोड घाटी में बादल फटा, सात लोगों की मौत

Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक सुदूर गांव में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार...
कठुआ में बादल फटने के बाद एक रिहायशी इलाके में जमा हुआ मलबा और कीचड़। पीटीआई फोटो
Advertisement

Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक सुदूर गांव में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को बादल फटने की यह घटना राजबाग के जोड घाटी गांव में हुई। अधिकारियों ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक संयुक्त टीम गांव पहुंच गई और स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ राहत कार्य में जुट गई।

Advertisement

उन्होंने बताया कि अब तक चार लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि छह अन्य घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कठुआ थाना क्षेत्र के बगड़ और चंगड़ा गांवों और लखनपुर थाना क्षेत्र के दिलवां-हुटली में भी भूस्खलन की घटनाएं हुई, लेकिन किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण अधिकांश जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और उझ नदी खतरे के निशान के पास बह रही है। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसने लोगों से जलाशयों से दूर रहने की अपील की है।

 

Advertisement
Tags :
cloudburst in kathuaHindi Newsjammu kashmir disasterJammu Kashmir Newsjod valley cloudburstकठुआ में बादल फटाजम्मू कश्मीर आपदाजम्मू-कश्मीर समाचारजोड घाटी बादल फटाहिंदी समाचार