मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kathua Cloudburst : सेना ने बचाव अभियान में लगाए हेलीकॉप्टर, 15 लोगों को एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

लोगों को बचाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेना की कई टुकड़ियां तैनात
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बादल फटने से प्रभावित जोध घाटी गांव में राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना ने रविवार को हेलीकॉप्टर की तैनाती की। रात भर हुई भारी बारिश के बीच गांव और जंगलोट में यह आपदा आई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बचाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेना की कई टुकड़ियां तैनात की गई है। घाटी में बचाव अभियानों के लिए तैनात किए गए एक सैन्य हेलीकॉप्टर ने 15 लोगों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया। ध्रुव हेलीकॉप्टरों ने घायलों को पंजाब में पठानकोट स्थित अस्पताल पहुंचाया।

Advertisement

‘राइजिंग स्टार कोर' के जवान पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर परिवारों को बचाने, उन तक भोजन सामग्री और चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं।

कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में सात लोगों की मौत के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Advertisement
Tags :
cloudburst in kathuaHindi Newsjammu kashmir disasterJammu Kashmir Newsjod valley cloudburstकठुआ में बादल फटाजम्मू कश्मीर आपदाजम्मू-कश्मीर समाचारजोड घाटी बादल फटाहिंदी समाचार