Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

KashmirTrain 30 साल का इंतजार खत्म: पीएम मोदी करेंगे दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल से गुजरने वाली ट्रेन का उद्घाटन

दिल्ली से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत एक्सप्रेस आज होगी रवाना, चिनाब पुल बना ऐतिहासिक इंजीनियरिंग की मिसाल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 6 जून (ट्रिन्यू/एजेंसी)

KashmirTrain जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से सीधे रेल संपर्क मिलने का सपना साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली से श्रीनगर तक चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन माता वैष्णो देवी के आधार स्थल कटरा होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी।

Advertisement

यह ऐतिहासिक क्षण सिर्फ एक रेल सेवा की शुरुआत नहीं, बल्कि तीन दशकों से अधूरे पड़े सपने की पूर्णता है। इस परियोजना का सबसे बड़ा आकर्षण है — दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब पुल,और देश का पहला केबल स्टे रेल ब्रिज — अंजी पुल।

तीन दशक में बनी ऐतिहासिक कड़ी

पहली बार 1970 के दशक में कश्मीर को रेल से जोड़ने की बात उठी थी, लेकिन परियोजना को आधिकारिक मंजूरी 1994 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंहराव के कार्यकाल में मिली। जमीन अधिग्रहण के लिए धनराशि 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने जारी की।

उमर अब्दुल्ला बोले - स्कूल के दिनों से था इंतजार

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कटरा रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बातचीत में कहा, “जब ये परियोजना शुरू हुई, मैं शायद कक्षा 7 या 8 में था। आज मेरे बच्चे भी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। यह दिन लंबे इंतजार के बाद आया है।”

रेल संपर्क से बदलेगी कश्मीर की तस्वीर

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) 272 किलोमीटर लंबी परियोजना है, जिसकी लागत करीब ₹43,780 करोड़ आई है। इसमें 36 सुरंगें (कुल लंबाई 119 किमी) और 943 पुल बनाए गए हैं। यह परियोजना दुर्गम हिमालयी भूगोल को पार कर घाटी को देश से जोड़ती है।

रेलवे मंत्रालय के अनुसार, यह लिंक अब उन कठिन परिस्थितियों का समाधान देगा जब बर्फबारी या खराब मौसम के चलते श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद हो जाता था। इससे हवाई किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी की समस्या भी कम होगी।

कटरा से श्रीनगर तक दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

नई वंदे भारत एक्सप्रेस न केवल यात्रा का समय घटाएगी, बल्कि कश्मीर के लोगों के लिए एक नई सहूलियत और आराम की शुरुआत भी करेगी। यह पर्यटन और व्यापार के लिए भी नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी।

Advertisement
×