नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (ट्रिन्यू)
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कश्मीर को अपनी ‘गले की नस’ बताया और दो-राष्ट्र सिद्धांत का हवाला देते हुए कहा है कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच मतभेद 1947 में विभाजन का आधार बने। उन्होंने कहा कि हम हिंदुओं से अलग हैं।
जनरल मुनीर ने इस्लामाबाद में प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए 1.3 मिलियन की मजबूत भारतीय सेना का भी हवाला दिया, ताकि यह सुझाव दिया जा सके कि पाकिस्तानी सेना को बलूचिस्तान में मुट्ठी भर विद्रोहियों द्वारा वश में नहीं किया जा सकता। मुनीर ने कहा, ‘हमारे पूर्वजों का मानना था कि हम जीवन के हर पहलू में हिंदुओं से अलग हैं। हमारे धर्म, रीति-रिवाज, परंपराएं, विचार और महत्वाकांक्षाएं अलग हैं। यही दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव थी।’
पीओके छोड़े पाक : भारत
भारत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का पाकिस्तान के साथ एकमात्र संबंध यह है कि इस्लामाबाद केंद्र शासित प्रदेश के अवैध रूप से कब्जे वाले हिस्से को खाली कर दे। भारत ने पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की टिप्पणी की निंदा की।