Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

MBBS प्रवेश घोटाला मामले में कश्मीर अपराध शाखा ने छह स्थानों पर छापे मारे

MBBS Admission Scam: कश्मीर में अपराध शाखा ने एमबीबीएस प्रवेश घोटाले के सिलसिले में शनिवार को घाटी में छह स्थानों पर छापे मारे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा ने चार व्यक्तियों के खिलाफ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो
Advertisement

MBBS Admission Scam: कश्मीर में अपराध शाखा ने एमबीबीएस प्रवेश घोटाले के सिलसिले में शनिवार को घाटी में छह स्थानों पर छापे मारे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा ने चार व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज एक मामले पर कार्रवाई करते हुए छापे मारे।

इन आरोपियों ने कई लोगों को बांग्लादेश में कथित तौर पर फर्जी एमबीबीएस दाखिले का प्रस्ताव दिया गया था। अपराध शाखा के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच में पता चला है कि इन आरोपियों ने मेडिकल में दाखिला दिलाने के नाम पर भारी मात्रा में धन इकट्ठा किया था लेकिन किसी भी मेडिकल कॉलेज में कोई पैसा हस्तांतरित नहीं किया गया।

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में धोखाधड़ी के आरोपों की पुष्टि हुई है जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 और 120-बी के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बिजबेहरा निवासी पीरजादा आबिद और पुलवामा के करीमाबाद निवासी सैयद वसीम के रूप में हुई है। ये दोनों वर्तमान में नटिपोरा की आजाद बस्ती में रह रहे हैं।

इसके अलावा अन्य आरोपियों की पहचान कोकेरनाग के ताकिया मगाम निवासी सैयद सुहैल ऐजाज (जो वर्तमान में बेमिना में एनआर कॉलोनी के सामने मुस्लिमाबाद में रह रहा है) और बेमिना निवासी जैगाम खान के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि आबिद ‘यूरोप कंसल्टेंसी सेंटर' नामक एक शैक्षणिक परामर्श कंपनी का मालिक है जबकि अन्य आरोपी ‘ओवरसीज कंसल्टेंसी' के मालिक हैं।

Advertisement
×