मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Karur Stampede : 'कुछ तो गड़बड़ है...', विजय रैली में अंधेरा और अव्यवस्था पर बोलीं हेमा मालिनी

विजय की रैली में बिजली गुल हो जाना, संकरी जगह; ‘कुछ तो गड़बड़ है' : हेमा मालिनी
Advertisement

Karur Stampede : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को दावा किया कि करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की रैली के दौरान आयोजन स्थल के संकरा होने और कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो जाने में ‘कुछ तो गड़बड़' लगता ही है, क्योंकि ये बातें स्वाभाविक नहीं हो सकती हैं।

हेमा मालिनी 27 सितंबर को वेलुसामीपुरम में हुई भगदड़ से जुड़ी परिस्थितियों की जांच के लिए यहां आये राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के आठ-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। इस भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गयी और लगभग 60 घायल हो गए थे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के वास्ते ‘संकरा आयोजन स्थल' मुहैया कराया जाना ‘अनपयुक्त' है। हेमा मालिनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विजय की रैली के दौरान बिजली गुल हो गई थी। कुछ गड़बड़ लग रहा है, यह स्वाभाविक नहीं है।''

Advertisement
Tags :
Actor Vijay RallyActor Vijay Rally StampedeCM MK StalinDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKarur stampedelatest newsTamil NaduTamil Nadu NewsThalapathy VijayTVKTVK Vijay rally stampedeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments