Karur Stampede : करूर त्रासदी पर कमल हासन की खरी बात, कहा- सुरक्षा चूक आयोजकों की जवाबदेही
आयोजकों की जिम्मेदारी बनती है : करूर भगदड़ पर कमल हासन
Advertisement
Karur Stampede : मक्कल नीधि मय्यम प्रमुख कमल हासन ने भगदड़ घटनास्थल का सोमवार को दौरा किया, जिसमें 27 सितंबर को 41 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने भगदड़ को त्रासदी बताया और कहा कि आयोजकों की, विशेष रूप से जिम्मेदारी बनती है।
अब माफी मांगने तथा गलती स्वीकार करने का समय है। उन्होंने अधिकारियों से भी बातचीत की। राज्यसभा सदस्य ने अभिनेता और तमिल वेत्री कषगम (टीवीके) संस्थापक विजय की 27 सितंबर की रैली में हुई भगदड़ से प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की। हासन ने कहा कि भगदड़ को लेकर जिम्मेदारी से नहीं भागना चाहिए।
Advertisement
उन्होंने कहा कि किसी और को दोष न दें। सभी की जिम्मेदारी है, खासकर आयोजकों की। हासन ने कहा कि यह गलत हुआ है, अब माफी मांगने और गलती स्वीकार करने का समय है।
Advertisement
Advertisement
×