मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Karur stampede : करूर का दौरा नहीं किया क्योंकि इससे 'असामान्य' स्थिति उत्पन्न हो सकती थी, बोले विजय

अभिनेता विजय ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को दी चुनौती
Advertisement

Karur stampede : अभिनेता एवं तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) पार्टी के संस्थापक विजय ने तमिलनाडु के करूर में एक रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत के कुछ दिन बाद मंगलवार को कहा कि उन्होंने अभी तक प्रभावित लोगों से मुलाकात नहीं की है, क्योंकि उनकी वहां मौजूदगी से "असामान्य स्थिति" उत्पन्न हो जाएगी। अभिनेता विजय ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को चुनौती देते हुए कहा कि सीएम उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन उनकी पार्टी के सहयोगियों के साथ नहीं।

विजय ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और इस दुखद घटना के पीछे का सच सामने आएगा। विजय ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी ऐसी "दुखद स्थिति" का सामना नहीं किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि मैंने करूर का दौरा नहीं किया क्योंकि इससे असामान्य स्थिति उत्पन्न हो सकती थी। मैं जल्द ही आपसे (पीड़ितों और घायलों के परिवारों से) मिलूंगा। घटना का सच भी जल्द ही सामने आएगा और संकेत दिया कि वह कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

विजय ने यह बात ऐसे समय कही जब उनके पार्टी सहयोगियों के खिलाफ 27 सितंबर को तमिलनाडु के पश्चिमी करूर जिले में हुई भगदड़ के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने टीवीके के जिन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता बस्सी एन आनंद और सी टी आर निर्मल कुमार शामिल हैं। करूर जिला, प्रदेश की राजधानी चेन्नई से लगभग 400 किलोमीटर दूर है। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय, अगर आपके मन में बदला लेने का विचार है, तो आप मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं। पार्टी के लोगों को नहीं छू सकते। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

अभिनेता एवं नेता ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मेरी राजनीतिक यात्रा नए जोश के साथ जारी रहेगी। मैंने अपने जीवन में ऐसी दुखद स्थिति का सामना नहीं किया है। मेरा दिल दुखता है। लोगों के प्यार और स्नेह के लिए मैं हमेशा आभारी हूं। जो नहीं होना चाहिए था, वो हो गया। मैं भी एक इंसान हूं। जब इतने सारे लोग प्रभावित हुए हैं, तो मैं उन लोगों को छोड़कर कैसे वापस आ सकता हूं? मैं इसलिए नहीं गया क्योंकि मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि फिर कोई अप्रिय घटना नहीं हो। भगदड़ के लिए टीवीके को खराब सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने पर उन्होंने कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया। वे हमारे पार्टी नेताओं, दोस्तों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं।

विजय ने एक राजनीतिक साजिश की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने 5 जिलों में प्रचार किया था, लेकिन करूर में ऐसा क्यों हुआ? लोग सच्चाई जानते हैं और सब कुछ देख रहे हैं। करूर के लोगों को (सोशल मीडिया पर) सच बोलते देखा, तो उन्हें लगा कि ईश्वर सच बोलने के लिए धरती पर अवतरित हुए हैं। पीड़ित परिवारों की पीड़ा पर, विजय ने कहा कि उस समय हम सभी प्रभावित हुए। मुझे पता है कि कई परिवार दुःख झेल रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

टीवीके पदाधिकारियों पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), धारा 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), धारा 125 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालना), धारा 223 (आदेश की अवज्ञा) और तमिलनाडु सार्वजनिक संपत्ति (क्षति और हानि निवारण) अधिनियम, 1992 की धारा 3 शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKarur rallyKarur stampedeKarur stampede Newslatest newsMK StalinTamil Nadu rallyVijayदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments