Karur Stampede Case : करूर त्रासदी पर केंद्र की सख्ती, सीबीआई को सौंपी गई जांच की कमान
सीबीआई ने करूर भगदड़ मामले की जांच का जिम्मा संभाला
Advertisement
Karur Stampede Case : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की पार्टी टीवीके की एक रैली के दौरान भगदड़ मचने से संबंधित मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की एक विशेष टीम तमिलनाडु के करूर में स्थित वेलुसामीपुरम में घटनास्थल का दौरा कर चुकी है। सत्ताइस सितंबर को विजय रैली के दौरान भगदड़ मचने से 41 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 60 से अधिक व्यक्ति घायल हुए थे।
Advertisement
उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के अनुसार, सीबीआई ने राज्य पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर नयी प्राथमिकी दर्ज कर ली है और स्थानीय अदालत को भी इस घटनाक्रम की जानकारी दे दी है। तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) ने स्वतंत्र जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके निर्देश पर जांच सीबीआई को सौंपी गई है।
Advertisement
Advertisement
×

