Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Karur Stampede Arrest विजय रैली भगदड़ : 41 मौतों के बाद टीवीके जिला सचिव की गिरफ्तारी

तीन नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता विजय का चित्र लोहे की बाड़ पर रखा है, आसपास रैली में भगदड़ के बाद बिखरे जूते-चप्पल और सामान नजर आ रहे हैं। यह घटना 27 सितम्बर को तमिलनाडु के करूर जिले में हुई। (पीटीआई)
Advertisement

Karur Stampede Arrest तमिल अभिनेता और राजनेता विजय की पार्टी ‘तमिलगा वेत्री कझगम ’ (टीवीके) की करूर रैली में हुई भीषण भगदड़ के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी के करूर पश्चिम जिला सचिव वी.पी. मथियालगन को गिरफ्तार किया है। इस हादसे में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

पुलिस के अनुसार, मथियालगन उन तीन पदाधिकारियों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अन्य दो नेताओं में टीवीके के प्रदेश महासचिव बसी आनंद और उप महासचिव निर्मल कुमार का नाम शामिल है। मथियालगन को सोमवार रात करूर-डिंडीगुल सीमा से गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

लगाए गई धाराएं

  • धारा 105 (गैर इरादतन हत्या)
  • धारा 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास),
  • धारा 125 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालना),
  • धारा 223 (आदेश की अवहेलना) – के तहत मामला दर्ज किया गया है।
  • इसके अलावा, तमिलनाडु सार्वजनिक संपत्ति (नुकसान और हानि से बचाव) अधिनियम, 1992 की धारा 3 भी लगाई गई है।

एफआईआर में गंभीर आरोप

एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि टीवीके प्रमुख विजय ‘जानबूझकर’ देर से वेलुसामिपुरम पहुंचे, जिससे रैली स्थल पर भीड़ बेकाबू हो गई। पुलिस ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने न तो भीड़ को नियंत्रित किया और न ही पुलिस की चेतावनियों को गंभीरता से लिया।

Advertisement

एफआईआर के मुताबिक, ‘कई कार्यकर्ता टिन की छतों और पेड़ों पर चढ़ गए। वहां से नीचे गिरने पर अफरातफरी मच गई और कई लोग दम घुटने से बेहोश हो गए, जिससे असामान्य स्थिति पैदा हुई।’

मृतकों की संख्या बढ़कर 41

सोमवार को एक 60 वर्षीय महिला की अस्पताल में मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

Advertisement
×