Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Karnataka: 10 हजार की खतरनाक शर्त, कर्नाटक में 5 बोतल शराब नीट गटक गया युवक, मौत 

चंडीगढ़, 1 मई (ट्रिन्यू) कर्नाटक में एक 21 वर्षीय युवक की मौत तब हो गई जब उसने अपने दोस्तों के साथ 10 हजार रुपये की शर्त के तहत बिना पानी मिलाए सीधे 5 बोतल शराब पी ली। कार्तिक नामक युवक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 1 मई (ट्रिन्यू)

कर्नाटक में एक 21 वर्षीय युवक की मौत तब हो गई जब उसने अपने दोस्तों के साथ 10 हजार रुपये की शर्त के तहत बिना पानी मिलाए सीधे 5 बोतल शराब पी ली। कार्तिक नामक युवक ने अपने दोस्तों वेंकट रेड्डी, सुब्रमणि और तीन अन्य के सामने दावा किया था कि वह बिना शराब में पानी मिलाए पांच बोतल पी सकता है। वेंकट रेड्डी ने कहा था कि अगर वह ऐसा कर लेता है तो उसे 10 हजार रुपये देगा।

Advertisement

कार्तिक ने पांचों बोतलें खाली कर दीं, लेकिन इसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे कोलार जिले के मुलबागल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कार्तिक की शादी को सिर्फ एक साल हुआ था और उसकी पत्नी ने महज आठ दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था।

नांगली पुलिस स्टेशन में वेंकट रेड्डी, सुब्रमणि समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, शराब के सेवन से हर साल करीब 26 लाख लोगों की मौत होती है, जो वैश्विक मौतों का 4.7% है। WHO का कहना है कि शराब पीने की कोई "सुरक्षित" मात्रा नहीं होती।

WHO की 2023 की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है जिससे यह कहा जा सके कि कोई मात्रा ऐसी है जिससे शराब से कोई स्वास्थ्य खतरा नहीं होता। रिपोर्ट कहती है कि जैसे-जैसे शराब की मात्रा बढ़ती है, उसका नुकसान भी बढ़ता है। इसलिए सबसे सुरक्षित यही है कि शराब का सेवन जितना कम हो, उतना बेहतर है।

डॉ. कैरीना फेरेरा-बोर्जेस के अनुसार, “हम शराब के इस्तेमाल की कोई सुरक्षित सीमा तय नहीं कर सकते। फर्क नहीं पड़ता आप कितना पीते हैं – खतरा पहले ही घूंट से शुरू हो जाता है।”

Advertisement
×