Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Karnataka accident: कर्नाटक में दो हादसों में चार संस्कृत छात्रों सहित 13 लोगों की मौत 

Karnataka accident: फल विक्रेताओं को ले जा रहा एक ट्रक सावनूर-हुबली रोड पर वन क्षेत्र में 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। वीडियो ग्रैब एएनआई
Advertisement

बेंगलुरु, 22 जनवरी (एजेंसी)

Karnataka accident: कर्नाटक में बुधवार तड़के दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और लगभग 19 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि फल विक्रेताओं को ले जा रहा एक ट्रक सावनूर-हुबली रोड पर वन क्षेत्र में 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया, जिससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम. नारायण ने बताया कि सभी पीड़ित फल विक्रेता थे और सावनूर से येल्लापुरा मेले में फल बेचने के लिए जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को जगह देने के प्रयास में ट्रक को बायीं ओर मोड़ दिया था। अधिकारी ने बताया, ‘‘इस हिस्से में सड़क के किनारे अवरोधक दीवारें नहीं हैं, इसलिए ट्रक करीब 50 मीटर गहरी घाटी में जा गिरा, जिससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।''

संस्कृत पाठशाला के चार छात्रों की मौत

दूसरी घटना रायचूर जिले के सिंधनूर में अरागिनमारा कैंप के समीप हुई। यहां एक वाहन के सड़क पर पलट जाने से उसमें सवार तीन छात्रों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

संस्कृत पाठशाला के ये छात्र वाहन में सवार होकर नरहरि मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए हम्पी जा रहे थे। छात्रों की पहचान आर्यवंदन (18), सुचेंद्र (22) और अभिलाष (20) के रूप में हुई है। हादसे में चालक शिवा (24) की भी मौत हो गई। घायल हुए 10 लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंधनूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
×