Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Karnal Robbery शादी की तैयारी कर रहे परिवार पर हमला, दूल्हे को गोली मारकर लूटपाट

आस्ट्रेलिया से आए युवक की 4 दिसंबर को होनी है शादी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वारदात स्थल का दौरा करते एसपी पूनिया। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

Karnal Robbery करनाल की सुभाष कॉलोनी में सोमवार सुबह एक ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला जिसने पूरे शहर को दहला दिया। शादी की तैयारियों में व्यस्त एक परिवार पर करीब पांच हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश घर में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, परिजनों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और दूल्हे को गोली मारकर सोना, चांदी, नकदी और गाड़ी में रखे कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर दाखिल होते ही हड़कंप मचा दिया। महिलाएं घर के अंदर तैयारियाँ कर रही थीं और पुरुष शादी से जुड़े काम में लगे हुए थे। तभी हमलावरों ने पूरे परिवार को एक कमरे में ठूंस दिया और गोली चलाते हुए पूरे घर को खंगालना शुरू कर दिया।

Advertisement

इसी दौरान दूल्हा आदित्य पसरीचा, जो ऑस्ट्रेलिया से अपनी चार दिसंबर को होने वाली शादी के लिए भारत आया था, गोली लगने से लहूलुहान हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई।

Advertisement

बदमाश महिलाओं के पहने हुए आभूषण उतरवाते रहे और अलमारियां तोड़कर जेवर, नकदी तथा गाड़ी में रखे सामान पर हाथ साफ करते रहे। पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम देकर वे पैदल ही मुहल्ले से गायब हो गए। परिवार का कहना है कि नुकसान इतना अधिक है कि उसकी गिनती अभी तक पूरी नहीं की जा सकी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, फॉरेंसिक दल और कई पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। पूनिया ने कहा कि ‘यह मामला हमारी सबसे अहम प्राथमिकता में है। सीआईए और साइबर टीमें लगातार काम कर रही हैं और आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।’

स्थानीय लोगों ने कहा कि सुभाष कॉलोनी जैसी शांत जगह पर दिनदहाड़े इस तरह की वारदात पहले कभी नहीं हुई। पुलिस कॉलोनी से निकलने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Advertisement
×