मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kareena Kapoor: सैफ अली खान पर हमले की रात कहां थीं पत्नी करीना कपूर, खुल गया राज

Kareena Kapoor: सैफ पर हमलावर ने घर में घुसकर किया था चाकू से वार
Advertisement

मुंबई, 23 जनवरी (एजेंसी)

Kareena Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले की पूरी घटना अब सामने आ रही है। इस हमले के बाद सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठे, लेकिन अब यह साफ हुआ है कि करीना कपूर उस वक्त अपने दोस्त सोनम कपूर की पार्टी से लौटने के बाद नशे में थीं।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार करीना कपूर जब घर लौटीं तो वह अत्यधिक नशे की हालत में थीं। ऐसे में अगर वह अस्पताल या पुलिस स्टेशन जातीं तो उनकी स्थिति को लेकर कई सवाल उठते और उनकी तस्वीरें और वीडियो मीडिया में लीक हो सकते थे। इसी वजह से उन्होंने घटना के बाद खुद बाहर न निकलने का फैसला किया। करीना घटना के बाद अपनी बहन करिश्मा कपूर के घर चली गई थीं।

घटना पिछले हफ्ते की है, जब सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में एक हमलावर ने उनके छोटे बेटे जेह के कमरे के जरिए घुसपैठ की। गुरुवार को तड़के हुए इस हमले में हमलावर ने घर के नौकर पर हमला किया और फिर सैफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।

सैफ ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपने घर के नौकर की जान बचाई। इस संघर्ष के दौरान सैफ को हमलावर ने चाकू से छह बार घायल किया। इनमें से दो घाव गंभीर बताए गए, क्योंकि वे रीढ़ की हड्डी के करीब थे। डॉक्टरों ने सैफ के शरीर से 2.5 इंच का चाकू का हिस्सा निकाला।

घटना की शुरुआती जांच नाइट ड्यूटी पर मौजूद पुलिस इंस्पेक्टर (पीआई) ने की। अगले दिन मामला क्राइम पीआई को सौंप दिया गया। मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच अधिकारी बदलने की अफवाहों को खारिज कर दिया है।

परिवार की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हमलावर ने जिस तरह से घर में घुसपैठ की और बच्चों के कमरे तक पहुंच गया, उसने सभी को चौंका दिया है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKareena KapoorKareena Kapoor Khansaif ali khanकरीना कपूरकरीना कपूर खानसैफ अली खानहिंदी समाचार