ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Karate Kid Legends : 'कराटे किड: लीजेंड्स' के लिए तैयार जैकी, बिना ट्रेनिंग के देंगे दमदार वापसी, कहा- अब आदत बन गई है...

'कराटे किड: लीजेंड्स' के लिए जैकी ने प्रशिक्षण नहीं लिया, कहा- अब इसकी जरूरत नहीं
Advertisement

लास एंजिलिस, 2 जून (भाषा)

Karate Kid Legends : एक्शन स्टार जैकी चैन का कहना है कि उन्हें अपनी आगामी फिल्म "कराटे किड: लीजेंड्स" के लिए किसी विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि वह पिछले 64 वर्षों से इसका नियमित अभ्यास कर रहे हैं।

Advertisement

जोनाथन एंटविसल द्वारा निर्देशित इस फिल्म की पृष्ठभूमि न्यूयॉर्क शहर की है। इसमें जैकी के साथ राल्फ मैकचियो और बेन वांग भी मुख्य भूमिका में हैं। अपने स्टंट स्वयं करने के लिए प्रसिद्ध जैकी ने कहा कि अब मुझे प्रशिक्षण की जरूरत नहीं है। मैं लड़ता रहा हूं, लड़ता रहा हूं। अभिनेता ने स्वीकार किया कि अब वह पहले जैसे नहीं रहे, लेकिन फिर भी स्टंट खुद ही करते हैं।

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं अब वैसा नहीं हूं जैसा 20 साल की उम्र में था, जब हवा में तीन किक मार सकता था। अब बस एक किक मारता हूं। कराटे किड: लीजेंड्स भारत के सिनेमाघरों में 30 मई को रिलीज हुई थी।

फिल्म की कहानी कुंगफू में निपुण ली फोंग (वांग) के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक नए स्कूल में खुद को ढालने की कोशिश करता है, अनपेक्षित मित्रता करता है। अंततः एक स्थानीय कराटे चैंपियन से टकराव में फंस जाता है।

Advertisement
Tags :
action starDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsHollywood Filmhollywood newsjackie chanjonathan entwhistleKarate Kid: Legendslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार