Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Karan Murder Case : नींद की गोलियां खिलाई, बिजली के झटके दिए... दिल्ली में पत्नी ने की पति की दिल दहलाने वाली हत्या

व्हाट्सएप चैट से पत्नी और चचेरे भाई का साजिश का हुआ खुलासा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Karan Murder Case : दिल्ली में एक निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, जिसके आरोप में पुलिस ने पीड़ित की पत्नी और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान सुष्मिता और राहुल के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित करण देव को उसकी पत्नी और उसके चचेरे भाई ने कथित तौर पर नींद की गोलियां दीं और फिर बिजली का झटका देकर उसकी हत्या कर दी। द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को उत्तम नगर इलाके के एक अस्पताल से सूचना मिली कि करण नाम के एक व्यक्ति की अप्राकृतिक मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाया गया।

Advertisement

हालांकि करण के परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था लेकिन पुलिस ने अप्राकृतिक मौत होने के कारण पोस्टमार्टम करवाया। दो दिन बाद करण के छोटे भाई कुणाल को कुछ सबूत मिले, जिसमें करण की पत्नी सुष्मिता और करण के चचेरे भाई राहुल के बीच हुई चैट सामने आई, जिसमें करण को नींद की गोलियां और बिजली का झटका देने की बात हुई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच की और हत्या का मामला दर्ज कर करण की पत्नी सुष्मिता और करण के चाचा के बेटे राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया।

करण की मां नीरू ने बताया कि उन्हें सुष्मिता और राहुल के कथित संबंधों के बारे में दाह संस्कार के बाद ही पता चला, जब मृतक के छोटे भाई कुणाल को राहुल के फोन पर व्हाट्सएप चैट मिली। नीरू ने आगे कहा, "सुष्मिता ने राहुल को बताया कि उसने करण को नशीला पदार्थ मिलाकर खाने को दिया था लेकिन वह मर नहीं रहा था। वह राहुल को लगातार अपडेट करती रही और बिजली के झटके लगने की भी बात कही।"

उसने आगे बताया कि करण अपनी पत्नी के साथ एक फ्लैट में रहता था और रविवार सुबह करीब 9 बजे बहू सुष्मिता आई और बताया कि करण को बिजली का झटका लगा है। इसके बाद परिवार फ्लैट पर पहुँचा और उसे अस्पताल ले गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माँ ने बताया कि उस समय सभी ने मान लिया था कि यह एक दुर्घटना थी।

करण के दोस्त गौरव ने बताया कि अंतिम संस्कार के अगले दिन, परिवार ने सुष्मिता से पूछताछ की तो उसने सबको बताया कि उसने करण की हत्या इसलिए की क्योंकि राहुल उसे ब्लैकमेल कर रहा था। उन्होंने आगे बताया कि राहुल से भी अलग से पूछताछ की गई, जिसने हत्या की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा, "परिवार के अनुसार, राहुल के फोन से बरामद व्हाट्सएप चैट से पता चलता है कि सुष्मिता घटना की रात उसे लगातार करण की स्थिति के बारे में बता रही थी और पड़ोसियों ने भी उस सुबह राहुल को दंपति के फ्लैट के पास देखे जाने की सूचना दी थी।"

Advertisement
×