Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Karan Johar Troll : नैनी ऑफ नेपो किड्स कहने पर ट्रोलर्स पर भड़के करण जौहर, कहा- दो बच्चों का काम देख और खुद...

फिल्म निर्देशक करण जौहर ने ट्रोलर्स को ‘नैनी ऑफ नेपो किड्स' कहने पर फटकार लगाई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Karan Johar Troll : फिल्म निर्देशक करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक ‘ट्रोलर' को ‘नैनी ऑफ नेपो किड्स' कहे जाने पर फटकार लगाई और अपनी सोच को सकारात्मक करने की सलाह दी। ‘कुछ कुछ होता है' और ‘माई नेम इज खान' जैसी प्रसिद्ध फिल्में बनाने वाले जौहर ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘सैयारा' के अभिनेता अहान पांडे और अभिनेत्री अनीता पड्डा की प्रशंसा की।

अभिनेता अहान ने ‘सैय्यारा' से अपने अभिनय की शुरूआत की है। वहीं अनीता पड्डा इससे पहले वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई' और अभिनेत्री काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी' में अभिनय कर चुकी हैं। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सैयारा' 18 जुलाई को रिलीज हुई और इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। करण ने फिल्म को सूरी का सर्वश्रेष्ठ निर्देशन बताया।

Advertisement

इसी पोस्ट पर सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने जौहर की ओर इशारा करते हुए टिप्पणी की ‘‘आ गया नेपो किड का दाईजान'' लेकिन जौहर जवाब देने के लिए तैयार बैठे थे। जौहर ने लिखा, ‘‘चुप कर। घर बैठे बैठे नकारात्मकता मत पाल। दो बच्चों का काम देख और खुद कुछ काम कर।''अभिनेत्री आलिया भट्ट, अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री जान्हवी कपूर और अभिनेत्री अनन्या पांडे सहित कई ‘स्टार किड्स' को पर्दें पर लाने के लिए फिल्म निर्देशक को अक्सर भाई-भतीजावाद के विषय पर नकारात्मकता का सामना करना पड़ता है।

इसी तरह फिल्मी हस्तियों के परिवार के सदस्यों का समर्थन करने वालों को ‘नैनी ऑफ नेपो किड्स' कहा गया है। फिल्म ‘सैयारा' ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.25 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा समर्थित है। जौहर अपनी अगली फिल्म ‘धड़क 2' की रिलीज के लिए तैयार हैं। इसका निर्माण वह हीरू जौहर, अपूर्व मेहता, सोमेन मिश्रा, उमेश बंसल और मीनू अरोड़ा के साथ कर रहे हैं।

Advertisement
×