Kapil Sharma’s Cafe Attacked : कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
Kapil Sharma’s Cafe Attacked : Kapil Sharma’s Cafe Attacked : कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार फायरिंग होने का मामला सामने आया है। सिटी न्यूज वैंकूवर के अनुसार, सरे पुलिस सेवा (एसपीएस) गुरुवार को सुबह लगभग 3:45 बजे 85 एवेन्यू और 120 स्ट्रीट पर स्थित कप्स कैफे में गोलीबारी की खबर के बाद जांच की जा रही है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ कथित तौर पर जुड़े कुलवीर सिद्धू ने एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जिम्मेदारी ली है। 'वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह' आज सरे स्थित कैप्स कैफे में हुई गोलीबारी कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों ने की थी। हमें आम जनता से कोई द्वेष नहीं है। जो लोग हमारे साथ ऋण लेंगे या धोखा देंगे, उन्हें चेतावनी दी जाएगी।
बॉलीवुड के लोग जो हमारे धर्म के खिलाफ बोलते हैं। वे भी तैयार रहें, गोली कहीं से भी आ सकती है। हालांकि शूटिंग के दौरान कर्मचारी परिसर के अंदर मौजूद थे, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
कपिल शर्मा और उनकी टीम ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। जुलाई के बाद से यह तीसरी बार है जब कपिल के रेस्टोरेंट को निशाना बनाकर गोलीबारी की घटना हुई है। पहला हमला 10 जुलाई जबकि दूसरा 8 अगस्त को हुआ था।