Kapil Sharma Security : कॉमेडी किंग पर खतरे की घंटी... मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा को मुहैया कराई सुरक्षा
कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्तरां पर गोलीबारी के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई
Advertisement
कनाडा में हास्य कलाकार कपिल शर्मा के रेस्तरां पर गोलीबारी के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कपिल को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई है, ताकि उनकी हिफाजत सुनिश्चित की जा सके।
हालांकि, अधिकारी ने हास्य कलाकार के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी। ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हाल ही में खुले कपिल के रेस्तरां ‘कैप्स कैफे' पर 8 अगस्त को गोलीबारी की गई थी। यह एक महीने से भी कम समय में इस रेस्तरां पर गोलीबारी की दूसरी घटना थी।
Advertisement
इससे पहले, ‘कैप्स कैफे' को 10 जुलाई को निशाना बनाया गया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ओशिवारा में हास्य कलाकार के घर पहुंची थी। कनाडा में कपिल के रेस्तरां का उद्घाटन 8 जुलाई को हुआ था।
Advertisement
Advertisement
×

