Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kanwariya Accident Jharkhand देवघर में भीषण सड़क हादसा: कांवड़ियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 9 की मौत, कई घायल

झारखंड के देवघर ज़िले में सावन के कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मोहनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के कांवड़ियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

झारखंड के देवघर ज़िले में सावन के कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मोहनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के कांवड़ियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कम से कम नौ कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे जमुनिया जंगल के पास हुई, जब 32-सीटर बस देवघर की ओर बढ़ रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उसकी ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री सीटों में फंस गए।

Advertisement

दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया, “हादसा बेहद दुखद है। कांवड़ियों की बस और ट्रक की टक्कर में अब तक पांच मौतों की पुष्टि हुई है, लेकिन घायलों की हालत को देखते हुए आंकड़ा और बढ़ सकता है।”

वहीं, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि मृतकों की संख्या कम से कम नौ है और कई घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है और राहत कार्य जारी है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया है। हादसे के कारण सड़क पर यातायात कुछ देर के लिए ठप रहा, जिसे बाद में बहाल किया गया।

देवघर के बा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने आते हैं श्रद्धालु

सावन माह में देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने के लिए देशभर से लाखों कांवड़िए पहुंचते हैं।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार तेज थी और बस अचानक मोड़ पर सामने आ गई, जिससे टक्कर टाली नहीं जा सकी। प्रशासन ने मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

Advertisement
×