मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kanwar Yatra 2025 : कांवड़ियों की सुचारू आवाजाही होगी सुनिश्चित, कालिंदी कुंज के आसपास 23 तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित

यात्रा के दौरान इन हिस्सों पर भारी भीड़भाड़ रहने का अनुमान
Advertisement

नई दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा)

Kanwar Yatra 2025 : दिल्ली यातायात पुलिस ने मंगलवार को कहा कि कांवड़ियों की सुचारू आवाजाही और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 23 जुलाई तक कालिंदी कुंज व आसपास के इलाकों में यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

Advertisement

एक परामर्श के अनुसार, आगामी दिनों में बड़ी संख्या में कांवड़ियों के नोएडा, कालिंदी कुंज और आगरा कैनाल रोड होते हुए फरीदाबाद, गुरुग्राम और राजस्थान की ओर जाने की संभावना है। आगरा कैनाल रोड (कालिंदी कुंज से बदरपुर की ओर) का आधा मार्ग बंद रहेगा, और कालिंदी कुंज से नोएडा रोड का आधा मार्ग भी नियमित यातायात के लिए बंद रहेगा।

यातायात पुलिस के अनुसार, यात्रा के दौरान इन हिस्सों पर भारी भीड़भाड़ रहने का अनुमान है। देरी से बचने के लिए, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे नोएडा से दिल्ली जाने के लिए कालिंदी कुंज के बजाय डीएनडी फ्लाईवे या आश्रम मार्ग का इस्तेमाल करें तथा आश्रम और डीएनडी के लिए बदरपुर होते हुए मथुरा रोड का उपयोग करें।

परामर्श में कहा गया है कि एम्बुलेंस, अग्निशमन दल और पुलिस की गाड़ियों को प्रतिबंधित हिस्सों पर जाने की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें सलाह दी गई है कि वे अत्यावश्यक ड्यूटी के अलावा अन्य स्थानों पर जाने से बचें।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDelhi Traffic PoliceKalindi KunjKanwar YatraKanwar Yatra 2025latest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार