ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kanwar Yatra 2025 : दिल्ली में 23 जुलाई तक प्रमुख सड़कें बंद, यातायात पुलिस ने जारी किया परामर्श

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें
Advertisement

Kanwar Yatra 2025 : कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में तीर्थयात्रियों की भीड़ के कारण राष्ट्रीय राजधानी की कई प्रमुख सड़कें 23 जुलाई को सुबह 8 बजे तक बंद रहेंगी। दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को जारी विस्तृत परामर्श में यह जानकारी दी गई।

दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि कांवड़ियों को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए केशव चौक गोलचक्कर से युधिष्ठिर सेतु तक सड़क का बायां मार्ग 21 जुलाई को सुबह 8 बजे से 23 जुलाई को सुबह 8 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। यातायात पुलिस द्वारा जारी एक अलग परामर्श में कहा गया कि अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा तक जीटी रोड, सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर और आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर सहित कई प्रमुख मार्ग भी इस अवधि के दौरान बंद रहेंगे।

Advertisement

स्वामी दयानंद मार्ग से केशव चौक और पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। यातायात पुलिस ने रास्तों के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि केशव चौक और युधिष्ठिर सेतु के बीच का मार्ग वाहनों के लिए बंद है और सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर तक का मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। परामर्श के अनुसार, आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक के मार्ग पर 23 जुलाई सुबह 8 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

जीटी रोड से विवेक विहार अंडरपास तक यातायात बंद रहेगा। स्वामी दयानंद मार्ग से केशव चौक (जीटी रोड की ओर) तक भी यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क तक भी यातायात पर रोक रहेगी। पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों को अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि स्वामी दयानंद मार्ग से आईएसबीटी की ओर जाने वाले यात्रियों को या तो केशव चौक अंडरपास से मौजपुर जाना चाहिए या श्याम चौक से यू-टर्न लेकर विकास मार्ग या मास्टर प्लान रोड होते हुए आईएसबीटी पहुंचना चाहिए।

सीलमपुर टी-प्वाइंट से आने वाले वाहनों को रोड नंबर 66 के जरिए वजीराबाद रोड की ओर जाना चाहिए। इसी तरह, धर्मपुरा टी-प्वाइंट से आने वाले वाहन या तो रोड नंबर 66 से होते हुए वजीराबाद रोड तक जा सकते हैं या केशव चौक अंडरपास का उपयोग कर विकास मार्ग की ओर बढ़ सकते हैं। पुराने लोहे के पुल से जीटी रोड की ओर जाने वाले लोगों को अब कैलाश नगर और गांधी नगर होते हुए पुस्ता रोड की ओर मोड़ा जा रहा है।

वहीं, शास्त्री पार्क पुस्ता रोड से आने वाले वाहन शास्त्री पार्क में जीटी रोड पर जा सकते हैं और रोड नंबर 66 या फिर केशव चौक अंडरपास से होकर विकास मार्ग की ओर बढ़ सकते हैं। इसके अलावा, खजूरी चौक से जीटी रोड की ओर जाने वाले यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है और उसे वजीराबाद रोड की ओर मोड़ा जा रहा है ताकि मार्गों पर वैकल्पिक व्यवस्थाओं से जाम न लगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDelhi Traffic PoliceKanwar YatraKanwar Yatra 2025latest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार