मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kanwar Yatra 2025 : 'तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीपक जलाना'... कविता सुनाने वाले शिक्षक ने मांगी सुरक्षा, जान को बताया खतरा

अध्यापक डॉक्टर रजनीश कुमार गंगवार ने बहेड़ी थाने में दी है तहरीर
Advertisement

Kanwar Yatra 2025 : बरेली जिले में 'तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीपक जलाना' कविता पढ़कर चर्चा में आए शिक्षक ने खुद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अपनी जान को खतरा बताते हुए इस सिलसिले में पुलिस से शिकायत की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिले के बहेड़ी स्थित एम.जी.एम. इंटर कॉलेज में अध्यापक डॉक्टर रजनीश कुमार गंगवार ने आज बहेड़ी थाने में तहरीर दी है। इसमें उन्होंने खुद को असामाजिक तत्वों द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत करते हुए अपनी जान को खतरा होने की बात कही है।

Advertisement

थाने में दी गई तहरीर में गंगवार ने कहा है कि उन्होंने 'तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीपक जलाना' कविता पढ़ी थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें सोशल मीडिया पर 'सनातन का गद्दार' बताया और मारने-पीटने की धमकियां दीं। कुछ लोगों ने तो उन्हें पीटने पर इनाम देने की बात भी कही है।

तहरीर में हिमाशु गंगवार, सुशील और विकास गुप्ता नामक व्यक्तियों का नाम लिया है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि योगेश मिश्रा और सुनील पाठक नामक व्यक्तियों ने भी धमकी भरे संदेश प्रसारित किए हैं और वे लोग किसी भी वक्त उन पर हमला कर सकते हैं। गंगवार ने तहरीर में मानहानि करने और जान से मारने की धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने और खुद को सुरक्षा देने की भी मांग की है।

गौरतलब है कि पिछली 11 जुलाई को श्रावण मास पर शुरू हुई कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार द्वारा तमाम प्रबंध किS जाने के बीच एम.जी.एम. इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉक्टर रजनीश कुमार गंगवार का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था। वह स्कूल के बच्चों को 'तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीपक जलाना' कविता सुनाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर विवाद उठने के बाद पुलिस ने गत 14 जुलाई को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Advertisement
Tags :
Bareilly NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsKanwar YatraKanwar Yatra 2025latest newsRajneesh Kumar GangwarShravan monthUP newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार