Kanwar Yatra 2025 : खाने में प्याज परोसने से नाराज कांवड़ियों ने काटा हंगामा, ढाबे में की तोड़फोड़; यात्रा जारी
मुजफ्फरनगर में गुस्साए कांवड़ियों ने ढाबे में की तोड़फोड़
Advertisement
मुजफ्फरनगर, 8 जुलाई (भाषा)
Kanwar Yatra 2025 : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात खाने में प्याज परोसने से नाराज होकर गुस्साए कांवड़ियों ने एक ढाबे में तोड़फोड़ की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने मंगलवार को बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को शांत कराया। इसके बाद कांवड़ियों ने अपनी यात्रा जारी रखी। कांवड़ियों ने रात के खाने में प्याज मिलने के बाद ढाबे में तोड़फोड़ की और इससे काफी गुस्सा हो गए।
रात के खाने में प्याज परोसे जाने से नाराज होकर कांवड़ियों ने ढाबे के फर्नीचर को तोड़ दिया। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, क्योंकि कोई शिकायत नहीं मिली है। इस घटना में करीब 20 कांवड़िए शामिल थे।
Advertisement