Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kanpur Fire : धुआं और बस चीखें... आग की लपटों में बुझ गई जिंदगी की लौ, दंपति और 3 बेटियों की मौत

आग भूतल में लगी और जल्द इमारत की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

कानपुर (उप्र), 5 मई (भाषा)

Kanpur Fire : कानपुर के प्रेम नगर क्षेत्र स्थित चमनगंज इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में दंपति और उनकी 3 बेटियों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों सोमवार को बताया कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र के चमनगंज इलाके में पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर जूता बनाने की फैक्टरी लगी थी।

Advertisement

अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मोहम्मद दानिश (45) और उसकी पत्नी नाजनीन सबा (42) के शव इमारत की चौथी मंजिल से रात करीब एक बजे बरामद किए गए। दंपति की तीन बेटियों- सारा (15), सिमरा (12) और इनाया (सात) के शव सुबह करीब छह बजे उसी मंजिल से बरामद किए गए। आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को चौथी मंजिल तक पहुंचने में कई घंटे लग गए। पड़ोसियों ने इमारत से आग की लपटें और धुआं निकलते देखा तो दमकल और पुलिस को सूचना दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (सीसामऊ) मंजय सिंह ने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग भूतल में लगी और जल्द इमारत की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। संदेह है कि संभवत: इमारत में स्थित जूते की फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग के कारण कुछ घरेलू एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे स्थिति और खराब हो गई।

सहायक पुलिस आयुक्त (कर्नलगंज) टीबी सिंह ने बताया आग को पूरी तरह से बुझाने के लिए राहत अभियान में दमकलकर्मियों की मदद के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम को भी बुलाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से आस-पास की आधा दर्जन से अधिक इमारतों से लोगों को बाहर निकाला गया है। अधिकारियों को इमारत की वैधता और अग्नि सुरक्षा स्थिति की जांच करने और उसके अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement
×