Kanpur Crime: खेलते-खेलते लापता हुआ मासूम, पड़ोसी ने गला घोंटकर ले ली जान
Kanpur Crime: कानपुर पुलिस आयुक्तालय (कमिश्नरेट) के बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर से शुक्रवार शाम से लापता छह साल के एक बच्चे की कथित तौर पर अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी। पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपित...
Kanpur Crime: कानपुर पुलिस आयुक्तालय (कमिश्नरेट) के बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर से शुक्रवार शाम से लापता छह साल के एक बच्चे की कथित तौर पर अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी।
पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृत बच्चे की पहचान माखन सोनकर के छह वर्षीय पुत्र आयुष सोनकर के रूप में हुई है ।
उन्होंने बताया कि आयुष, बर्रा के हरदेव नगर में स्थित अपने घर के बाहर खेलते समय दोपहर करीब तीन बजे लापता हो गया था और उसके परिवार ने उसकी काफी तलाश की और घंटों की तलाश के बाद, परिवार ने बर्रा पुलिस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बच्चे की व्यापक तलाश शुरू कर दी।
दिनांक 24/10/2025 को समय लगभग बजे थाना बर्रा को यूपी 112 के माध्यम से सूचना मिली कि आयुष सोनकर पुत्र मक्खन सोनकर, निवासी हरदेव नगर, बर्रा गुम है। इस सूचना पर बच्चे की खोजबीन हेतु तीन टीमों का गठन किया गया और अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की गई। फुटेज में मृतक… pic.twitter.com/IM4AaURftH
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) October 24, 2025
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें गठित कर इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। डीसीपी ने कहा कि "फुटेज में आयुष अपने पड़ोसी युवक शिवम सक्सेना के साथ घूमता हुआ दिखाई दे रहा था, जिसे (शिवम) बाद में अकेले लौटते हुए देखा गया।''
थाना बर्रा क्षेत्रान्तर्गत में सात वर्षीय मासूम की हत्या करने वाले आरोपित व पुलिस के मध्य हूई मुठभेड़ व पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त दक्षिण,श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/Vvpg4TbBxc
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) October 25, 2025
उन्होंने बताया कि गहन खोजबीन के दौरान बच्चे का शव पांडु नदी में मिला। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों परिवार (आरोपी और पीड़ित) एक ही घर में किराएदार के तौर पर रहते थे और उनके बीच विवाद चल रहा है।
शिवम, आयुष की मां से निजी तौर पर रंजिश रखता था। चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि "प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि मौत का कारण गला घोंटना है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारण की पुष्टि होगी।"

