नई दिल्ली में गृह मंत्री शाह से मिलीं कंगना रणौत, X पर पोस्ट डालकर बताया क्या हुई चर्चा
Kangana Ranaut: अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रणौत ने संसद के मानसून सत्र के दौरान नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के मंडी में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा की विस्तृत जानकारी साझा की।
कंगना रणौत ने मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, “आज नई दिल्ली में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात कर मंडी लोकसभा में हाल ही में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा की विस्तृत जानकारी साझा की।”
उन्होंने आगे बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने आपदा में प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। कंगना ने लिखा, “मंत्री जी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और शीघ्र पुनर्वास प्रदान किया जाएगा। केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में हिमाचल के साथ मज़बूती से खड़ी है।”
मंडी और आसपास के क्षेत्रों में हाल ही में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई गांवों का संपर्क टूट गया है और सैकड़ों परिवारों को नुकसान हुआ है।