मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kangana Ranaut: कंगना ने याद किए 'वो लम्हे', लिखा- कभी मैं खुद को सुंदर व आकर्षक नहीं मानती थी

चंडीगढ़, 15 सितंबर (ट्रिन्यू) Kangana Ranaut: अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रणौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। किसानों का मुद्दा हो या कोई और... हर मुद्दे पर वह बेबाकी से अपना पक्ष रखती हैं। वह खुद को सर्वश्रेष्ठ...
Advertisement

चंडीगढ़, 15 सितंबर (ट्रिन्यू)

Kangana Ranaut: अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रणौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। किसानों का मुद्दा हो या कोई और... हर मुद्दे पर वह बेबाकी से अपना पक्ष रखती हैं। वह खुद को सर्वश्रेष्ठ दिखाने से भी नहीं चूकती, लेकिन अब उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पुराना वीडियो डाला और उस पर लंबा कमेंट किया है।

Advertisement

कंगना ने लिखा कि कभी उन्हें अपने अपीयरेंस से नफरत थी। उस समय व टीन एज में थी। कंगना ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी दूसरी फिल्म 'वो लम्हे' के म्यूजिक लांच इवेंट का वीडियो शेयर किया है। इसमें उस फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही है। पहले वह टीम के सदस्यों के साथ बैठी हैं और फिर मंच पर जाती हैं।

कंगना ने अपनी टिप्पणी में लिखा, 'यह मेरी दूसरी फिल्म वो लम्हे का म्यूजिक लांच का वीडियो है। उस समय मैं सिर्फ एक किशोरावस्था (Teenager) में थी। हर युवा लड़की की तरह मुझे भी अपनी शक्ल सूरत से जुड़ी हर चीज से नफरत थी। कोई भी युवा लड़की यह नहीं सोचती कि वह आकर्षक व सुंदर है। शायद यही बात उन्हें कमजोर बनाता है। यहां मैं भी मंच पर खुद को लेकर अनिश्चित दिख रही हूं। मगर जैसे में पहले दिखती थी वैसा दिखने के लिए मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूं।'

कंगना ने लिखा, 'यहां केवल मैं लुक की बात नहीं कर रही, मैं पहले जैसी ही एक्टिव दिखना चाहती हूं, जिसकी मैंने प्रशंसा नहीं की।'

कंगना ने महिलाओं के लिए संदेश दिया, 'आज आप सबसे कम उम्र की हैं और हर उम्र सुंदर होती है। खुद के प्रति दयालु होना सीखें। भले ही आप खुद की सुंदरता को देख नहीं पा रही, लेकिन इस बात को लेकर जान लीजिए कि आप पीछे मुड़कर देखेगो तो आपको वो मिल जाएगी। आज आप खुद पर भरोसा रखें कि आप सुंदर हैं।'

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKangana RanautKangana Ranaut X AccountKangana Teen AgeKangana's Moviesकंगना की फिल्मेंकंगना टीन एजकंगना रणौतकंगना रणौत एक्स अकाउंटहिंदी समाचार