मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kangana Ranaut Controversy : मोहतरमा शरारत करती हैं...बिल नहीं भरतीं, विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर कसा तंज

कंगना रनौत ने एक लाख रुपये बिजली बिल आने का किया है दावा
Advertisement

शिमला, 10 अप्रैल (भाषा)

Kangana Ranaut Controversy : हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री (PWD) मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अभिनेत्री-नेता कंगना रनौत पर आरोप लगाया कि वह शरारत करती हैं, बिल का भुगतान नहीं करती हैं और फिर सरकार को कोसती हैं।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबी) ने एक दिन पहले यह स्पष्ट किया था कि अभिनेत्री ने दो महीने के 90,384 रुपये के पुराने बकाए सहित बिलों का भुगतान नहीं किया है। मंडी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रनौत ने हाल में अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान ‘‘बढ़े हुए बिजली बिलों'' को लेकर हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार की आलोचना की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ।

‘क्वीन' फिल्म से चर्चित हुई अभिनेत्री ने कहा कि मुझे मनाली में अपने घर के लिए एक महीने का एक लाख रुपये का बिजली बिल मिला। मैं वहां रहती भी नहीं हूं। यह बहुत दयनीय स्थिति है। सिंह ने अपने ‘फेसबुक' अकाउंट पर इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘‘मोहतरमा बड़ी शरारत करती हैं, बिजली का बिल नहीं भरती हैं, फिर मंच पर सरकार को कोसती हैं, ऐसा कैसा चलेगा।

एचपीएसईबी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि 90,384 रुपये की राशि के बिल दो महीने, जनवरी और फरवरी के थे और इसमें 32,287 रुपये का पिछला बकाया भी शामिल था। घरेलू कनेक्शन नंबर 100000838073 मनाली के सिमसा गांव में कंगना रनौत के नाम पर पंजीकृत उनका निवास है।

एचपीएसईबीएल ने बयान में कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि उनके घर का कनेक्टेड लोड 94.82 किलोवाट है, जो एक सामान्य घर के औसत बिजली लोड से 1,500 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने (रनौत) अक्टूबर से दिसंबर तक के अपने बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया।

Advertisement
Tags :
Bharatiya Janata PartyBollywood ActressDainik Tribune newsHimachal PradeshHindi NewsHPSEBLKangana RanautKangana Ranaut controversylatest newsMinister Vikramaditya Singhदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज