मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘कंगना वापस जाओ, तुमने देर कर दी'.. हिमाचल पहुंची BJP सांसद को करना पड़ा विरोध का सामना

नाराजगी जताए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित
Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत आज जब हिमाचल प्रदेश के मनाली में बारिश प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचीं तो उन्हें ‘‘कंगना वापस जाओ, तुमने देर कर दी'' जैसे नारों का सामना करना पड़ा। कुल्लू में मनाली के पतलीकुहल क्षेत्र में रनौत के दौरे के खिलाफ स्थानीय लोगों द्वारा नाराजगी जताए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

वीडियो में स्थानीय लोग अभिनेत्री एवं राजनीतिक नेता के काफिले के पास काले झंडे लिए नारे लगाते नजर आते हैं। कंगना के साथ पहुंचे भाजपा नेताओं और अन्य लोगों ने जब लोगों को शांत करने की कोशिश की तो तीखी बहस भी हुई। शांति बहाल करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। कुल्लू तथा मनाली में 25 और 26 अगस्त को कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ।

Advertisement

अचानक बाढ़ आ गई तथा ब्यास नदी की तेज धारा में एक बहुमंजिला होटल और दुकानें बह गईं। ब्यास नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग और मनाली-लेह राजमार्ग के कई हिस्से बह गए। कुल्लू शहर, बस स्टैंड और बिंदु ढांक को जोड़ने वाले मनाली के राइट बैंक रोड को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कुल्लू के रामशेल क्षेत्र में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया, मनाली के पास 14 मील क्षेत्र में घरों में पानी घुस गया तथा पतलीकुहल में नदी-नालों के उफान पर होने से एक मछली फार्म क्षतिग्रस्त हो गया।

इससे पहले दिन में कंगना ने मनाली उपमंडल के सोलंग और पलछन के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, प्रभावित लोगों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। भाजपा नेता और मनाली से पूर्व विधायक गोविंद सिंह ठाकुर तथा स्थानीय निवासियों ने उन्हें बुनियादी ढांचे और अन्य नुकसान के बारे में जानकारी दी। सिंह ने बताया कि खतरे में पड़े 15-16 घरों के परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। उन्होंने सांसद को बताया कि पूरा सोलंग गांव भूस्खलन की चपेट में आने के कगार पर है क्योंकि ब्यास नदी उस पहाड़ को काट रही है।

Advertisement
Tags :
BJP MP Kangana RanautBollywood ActressDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHimachal PradeshHimachal Pradesh RainsHindi Newslatest newsकंगना रनौतदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments