Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kangana Farmer Case : कंगना रणौत को मिली बठिंडा अदालत से जमानत, बुजुर्ग किसान की पत्नी पर टिप्पणी के लिए मांगी माफी

बठिंडा अदालत ने बीजेपी सांसद व अभिनेत्री कंगना रणौत को दी जमानत, बुजुर्ग महिला किसान के पति से मांगी माफी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Kangana Farmer Case : हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत को आज बठिंडा की अदालत से जमानत मिल गई। आज बठिंडा के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने 2020-21 के किसान आंदोलन के दौरान की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दायर मानहानि के मामले में जमानत दे दी।

यह मामला बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर से जुड़े विवादित बयान को लेकर दर्ज हुआ था। अदालत में सुनवाई के दौरान कंगना रणौत ने महिंदर कौर के पति लभ सिंह से माफी मांगी। बताया जाता है कि उन्होंने कोर्ट रूम में ही अपने बयान पर खेद जताया।

Advertisement

अदालत में पेश होने के बाद कंगना ने मीडियाकर्मियों से कहा, "यह सिर्फ एक गलतफहमी है। मैंने सिर्फ एक मीम रीट्वीट किया था और मेरा किसी खास व्यक्ति को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैंने महिंदर कौर जी के पति से इस मामले पर पहले ही चर्चा कर ली है और उनसे माफी मांग ली है क्योंकि वह आज मौजूद नहीं थीं। किसान आंदोलन के दौरान कई मीम प्रसारित हो रहे थे और उनमें से एक मीम मैंने अनजाने में रीट्वीट कर दिया था।"

Advertisement

हालांकि, शिकायतकर्ता महिंदर कौर के वकील रघबीर सिंह बेहनीवाल ने कंगना के दावे का विरोध करते हुए कहा कि कंगना ने अदालत को बताया कि उन्होंने गलती से रीट्वीट किया था और किसी को निशाना नहीं बनाया था लेकिन मेरी मुवक्किल के पति लाभ सिंह ने कहा है कि उन्होंने पहले कभी माफी नहीं मांगी। कंगना ने सुरक्षा के आधार पर व्यक्तिगत पेशी से स्थायी छूट की मांग करते हुए एक आवेदन भी दिया, जिसका हमने विरोध किया।

गौरतलब है कि इससे पहले मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (Judicial Magistrate First Class) की अदालत में चल रहा था, जिसे अब अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया है। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 24 नवंबर तय की है।

Advertisement
×