Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kangana Controversy : झगड़ों और विवादों के बाद भी स्वरा के साथ काम करना चाहेगी कंगना, कहा - 'मुझे कोई पसंद नहीं तो…'

Kangana Controversy : झगड़ों और विवादों के बाद भी स्वरा के साथ काम करना चाहेगी कंगना, कहा - 'मुझे कोई पसंद नहीं तो…'
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 20 जनवरी (ट्रिन्यू)

अभिनेत्री कंगना रनौत और स्वरा भास्कर पिछले 5 साल से विवाद में उलझी हुई हैं। ऐसा लगता है कि कंगना ने निजी झगड़ों को छोड़कर काम को अहमियत दी है। अपने व्यक्तिगत मतभेदों के बावजूद कंगना स्वरा के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

2011 में तनु वेड्स मनु और 2015 में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में एक साथ नजर आ चुकीं कंगना और स्वरा के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। हाल ही में शुभंकर मिश्रा के साथ उनके यूट्यूब पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान कंगना ने स्वरा के साथ अपने झगड़े पर विचार शेयर किए। उनसे पूछा गया कि क्या वह ऐसे लोगों के साथ काम करने को तैयार हैं, जिनकी विचारधारा उनसे अलग है।

इस पर कंगना ने कहा, "बिल्कुल। यह किस तरह का सवाल है? मैंने जितने भी अभिनेताओं के साथ काम किया है, वे अलग-अलग विचारधाराओं से आते हैं। भले ही मुझे कोई व्यक्ति पसंद न हो, मैं उनके साथ काम कर सकती हूं क्योंकि मैं उस व्यक्ति के चरित्र पर अधिकार नहीं रखती हूं। मैं उनके बारे में निर्णय नहीं दे सकती।"

कंगना ने भविष्य में साथ काम करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर तनु वेड्स मनु की अपनी सह-कलाकार स्वरा के साथ फिर से काम करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, "बेशक हम साथ काम कर सकते हैं। उस समय भी उनकी विचारधारा अलग थी। कम्युनिज्म और सोशलिज्म को लेकर उनके विचार सेट पर भी चलते थे। मैंने कभी किसी अभिनेता या किसी व्यक्ति के बारे में उनके साक्षात्कारों के आधार पर कोई धारणा नहीं बनाई। यह विशेषाधिकार वामपंथियों के पास है, हमारे पास नहीं।”

गौरतलब है कि साल 2020 में ट्विटर पर कंगना द्वारा स्वरा और तापसी पन्नू को 'बी-ग्रेड अभिनेत्रियां' कहने के बाद बहस शुरू हो गई थी। कंगना ने 2021 के एक इंटरव्यू में कहा था कि स्वरा और तापसी, जो दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी हैं, फिल्म निर्माता करण जौहर को प्रभावित करने के लिए बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद से इनकार करती हैं लेकिन फिर भी उन्हें काम नहीं मिलता।

इसपर स्वरा ने ट्विटर पर कंगना की टिप्पणी का व्यंग्यात्मक जवाब देते हुए इसे तारीफ बताया था। कुछ महीनों बाद दोनों के बीच ट्विटर पर भी हंसी-मजाक हुआ, जिसका अंत स्वरा द्वारा कंगना से यह कहने के साथ हुआ कि वह उनसे प्यार करती हैं।

पिछले साल स्वरा ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF कांस्टेबल द्वारा कंगना को थप्पड़ मारे जाने पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि यह गलत था लेकिन अब देश के बड़े मुद्दों पर ध्यान देने का समय आ गया है।

Advertisement
×