कमला पसंद पान मसाला कंपनी के मालिक की बहू ने की आत्महत्या
दक्षिण दिल्ली में कमला पसंद पान मसाला कंपनी के मालिक की 40 वर्षीय पुत्रवधू ने कथित तौर पर यहां अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पान मसाला कंपनी के मालिक कमल किशोर चौरसिया की पुत्रवधू दीप्ति चौरसिया की शादी 2010 में हुई थी। मंगलवार को महिला के पति ने उसे घर में फंदे से लटका हुआ पाया। वह उसे सफदरजंग अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि झगड़ों की वजह से दोनों अलग-अलग घरों में रह रहे थे। जांच के दौरान, पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें महिला ने वैवाहिक कलह का आरोप लगाया था। पुलिस ने बताया कि एक डायरी भी जब्त की गई है जिसमें उसके पति के साथ नियमित विवादों का कई बार जिक्र है। इस बीच कंपनी के मालिक चौरसिया के पारिवारिक वकील राजेंद्र सिंह ने कहा कि वैवाहिक कलह के आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सभी को इसका अफसोस है।’ पुलिस ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं और आगे की जांच जारी है।
