मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kalash Theft : दिल्ली के जैन मंदिर से 40 लाख रुपये मूल्य का सोने का कलश चोरी, CCTV में रिकॉर्ड घटना

चोरी के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

Kalash Theft : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एक जैन मंदिर के शिखर से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य का सोने की परत चढ़ा कलश कथित तौर पर चोरी हो गया है। पुलिस ने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना रिकॉर्ड हो गई।

चोरी के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। एक वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति को कथित तौर पर सोने की परत वाले कलश को चोरी करने के बाद मंदिर परिसर के एक खंभे से नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में उसे अंधेरे में कलश ले जाते हुए दिखाया गया है। यह घटना शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि में घटी, जब क्षेत्र के अधिकांश निवासी करवा चौथ के उत्सव में व्यस्त थे।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, चोरी किया गया कलश, ‘अष्टधातु' (आठ धातुओं का मिश्रण) से बना था और कई साल पहले मंदिर के ऊपर स्थापित किया गया था। इसमें लगभग 200 ग्राम सोना था और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 35-40 लाख रुपये है। आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं। उसकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

लाल किले के पास तीन सितंबर को एक जैन धार्मिक जुलूस के दौरान, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे, सोने की 3 धार्मिक वस्तुएं- एक बड़ी झारी (कलश), एक जग और एक बरियाल (बर्तन) चोरी हो गए थे। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई गई है। दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। पिछले दो महीनों में जैन अनुष्ठान सामग्री की चोरी की यह दूसरी घटना है।

ज्योति नगर जैन मंदिर के उपाध्यक्ष प्रियांक जैन ने कहा कि समुदाय इस घटना से बहुत आहत है। हमारे मंदिरों को सुरक्षित रखा जाना चाहिए ताकि भक्त शांति से प्रार्थना कर सकें। थाना प्रभारी ने हमें आश्वासन दिया है कि चोरी हुआ कलश जल्द ही बरामद करके मंदिर को सौंप दिया जाएगा

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGold-plated kalashHindi NewsJain templeJyoti NagarKalash Theftlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments