Kajol-Twinkle Talk Show : काजोल–ट्विंकल की जोड़ी का कमाल, ‘टू मच’ बनी प्राइम वीडियो की No.1 अनस्क्रिप्टेड सीरीज
Kajol-Twinkle Talk Show : ट्विंकल खन्ना और काजोल द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ‘‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल'' प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ‘अनस्क्रिप्टेड' सीरीज बन गई है। बनिजय एशिया द्वारा निर्मित इस ‘टॉक शो' में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, कृति सैनॉन, वरुण धवन, करण जौहर सहित बॉलीवुड की कुछ प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।
इसके साथ ही विश्व कप क्रिकेट चैंपियन टीम की सदस्य जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा के साथ एक विशेष एपिसोड भी प्रसारित किया गया। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अपने पहले सीजन में ही यह ‘टॉक शो' काफी लोकप्रिय साबित हुआ और भारत के 93 प्रतिशत से ज्यादा पिनकोड तक पहुंच गया। प्राइम वीडियो, इंडिया के निदेशक निखिल मधोक ने कहा कि इस कार्यक्रम को मिली जबरदस्त लोकप्रियता ‘टॉक शो' में आए नए नजरिए का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि यह प्राइम वीडियो की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ‘अनस्क्रिप्टेड' सीरीज बन गयी है। बनिजय एशिया की वरिष्ठ अधिकारी मृणालिनी जैन ने कहा कि यह एक विशेष कार्यक्रम बन गया, क्योंकि इसमें वह सब कुछ पेश किया गया जिसकी आज दर्शक चाहत रखते हैं - कोई छेड़छाड़ नहीं और मजाकिया बातचीत।
जैन ने कहा कि जिस क्षण काजोल और ट्विंकल एक साथ आईं, हमें पता था कि उनकी जोड़ी कुछ खास लेकर आएगी, लेकिन जिस पैमाने पर चर्चा हुई और सांस्कृतिक बातचीत हुई, वह हमारी उम्मीदों से कहीं बढ़कर थी। प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी ने उस ऊर्जा को और बढ़ा दिया - साथ मिलकर, हमने उनकी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली अनस्क्रिप्टेड सीरीज पेश की, जो वाकई देखने लायक है और जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल है।
