ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जासूसी के आरोप में कैथल का युवक गिरफ्तार

ललित शर्मा/हप्र कैथल, 16 मई कैथल जिले में देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (एसडीयू) ने कैथल जिले के मस्तगढ़ गांव निवासी 25 वर्षीय युवक देवेंद्र सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई...
देवेंद्र सिंह
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र

कैथल, 16 मई

Advertisement

कैथल जिले में देश की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया है। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (एसडीयू) ने कैथल जिले के मस्तगढ़ गांव निवासी 25 वर्षीय युवक देवेंद्र सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। देवेंद्र सिंह ने भारतीय सेना व ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंधित जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी।

पुलिस ने बताया कि युवक को 13 मई को फेसबुक पर अवैध हथियारों से जुड़ी एक पोस्ट के चलते हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। देवेंद्र ने स्वीकार किया कि वह करतारपुर कॉरिडोर के जरिये पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब के दर्शन करने गया था। वहां उसकी मुलाकात एक पाकिस्तानी लड़की से हुई। उसके जरिए वह आईएसआई एजेंट के संपर्क में आया।

सूत्रों के अनुसार, देवेंद्र उस लड़की के साथ लगभग एक सप्ताह रहा। इस दौरान वह आईएसआई से जुड़ गया। भारत लौटने के बाद भी वह लगातार पाकिस्तान के एजेंटों के संपर्क में रहा और भारत से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा करता रहा। वह अब तक पांच से अधिक पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में रह चुका है। देवेंद्र को पुलिस जांच की भनक लग गई थी। उसने अपने मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस से सारा डाटा डिलीट कर दिया। कैथल पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट अब उस डाटा को रिकवर करने में जुटी है।

पटियाला आर्मी कैंट की फोटो भेजीं

देवेंद्र पटियाला में पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान उसने वहां स्थित आर्मी कैंट क्षेत्र की फोटो मोबाइल से खींचीं और आईएसआई एजेंटों को भेजीं। इसके अलावा, उसने ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की।

एसआईटी कर रही जांच : एसपी

कैथल एसपी आस्था मोदी ने बताया कि देवेंद्र ने आईएसआई एजेंटों के साथ संवेदनशील जानकारियां साझा कीं। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है। पुलिस जासूसी नेटवर्क की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है।

Advertisement