मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kaithal Road Accident: कैथल में रोडवेज बस और पिकअप की टक्कर, पंजाब के चार श्रद्धालुओं की मौत

Kaithal Road Accident: कैथल के गांव क्योडक के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 8 बजे पिहोवा मार्ग पर रिलायंस पंप के समीप हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की बस और एक पंजाब नंबर पिकअप गाड़ी...
हादसे में क्षतिग्रस्त बस व गिरी पिकअप। फोटो हप्र
Advertisement

Kaithal Road Accident: कैथल के गांव क्योडक के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 8 बजे पिहोवा मार्ग पर रिलायंस पंप के समीप हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की बस और एक पंजाब नंबर पिकअप गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप गाड़ी में सवार सात में से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि मृतक और घायल सभी पंजाब से पिहोवा गुरुद्वारा सत्संग में भाग लेने जा रहे थे। हादसे के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान की औपचारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi NewsKaithal NewsKaithal Road Accidentकैथल सड़क हादसाकैथल समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार