Kaithal News: बाकल में मां और दो बेटियों ने खाया जहरीला पदार्थ, तीनों की दर्दनाक मौत
कैथल, 31 मई (हप्र) Kaithal News: कैथल जिले के बाकल गांव में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। गांव के एक ही परिवार की तीन महिलाओं मां और उसकी दो बेटियों ने घर में जहरीला...
कैथल, 31 मई (हप्र)
Kaithal News: कैथल जिले के बाकल गांव में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। गांव के एक ही परिवार की तीन महिलाओं मां और उसकी दो बेटियों ने घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान गुड्डी देवी (उम्र लगभग 50 वर्ष), उनकी बड़ी बेटी निशा और छोटी बेटी पूजा के रूप में हुई है।
गुड्डी देवी गांव बाकल में अपने परिवार के साथ रहती थीं। उनकी छोटी बेटी पूजा की शादी कुछ महीने पहले ही कैथल के बंदराना गांव में हुई थी। पूजा दो दिन पहले ही अपने मायके आई थी। वहीं, बड़ी बेटी निशा की शादी करनाल जिले के माजरा रोडान गांव में हुई थी और उसके पति अमेरिका में रहते हैं। सूत्रों के अनुसार, गुड्डी देवी का एक बेटा भी अमेरिका में ही है।
शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
पड़ोसियों और रिश्तेदारों का कहना है कि किसी ने भी इस तरह के कदम की आशंका नहीं की थी। गांव में मातम का माहौल है और लोग इस घटना को लेकर गहरे सदमे में हैं। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है l अभी वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है जांच कर रहे हैं।