मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैलास मानसरोवर पहला जत्था लिपुलेख से तिब्बत पहुंचा

पिथौरागढ़ (एजेंसी) : कैलास-मानसरोवर यात्रा पर जा रहे 45 श्रद्धालुओं का पहला जत्था बृहस्पतिवार को 17,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित लिपुलेख दर्रे से चीनी स्वामित्व वाले तिब्बत में प्रवेश कर गया। यात्रा की नोडल एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम...
Advertisement

पिथौरागढ़ (एजेंसी) : कैलास-मानसरोवर यात्रा पर जा रहे 45 श्रद्धालुओं का पहला जत्था बृहस्पतिवार को 17,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित लिपुलेख दर्रे से चीनी स्वामित्व वाले तिब्बत में प्रवेश कर गया। यात्रा की नोडल एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम के धारचूला आधार शिविर के प्रभारी धनसिंह बिष्ट ने बताया, ‘तिब्बत जाते समय दल के सभी सदस्य बहुत प्रसन्न थे।’ तिब्बत जाने से पहले, श्रद्धालु मंगलवार को गुंजी से 4104 फुट की ऊंचाई पर स्थित नाभीढांग पहुंचे। अगले दिन वह वहीं ठहरे। तिब्बत में अपने प्रवास के दौरान श्रद्धालु तकलाकोट, दारचेन, डेरा फुक, जुंगघुई पू और कुगू नामक स्थानों पर रुकेंगे और पवित्र कैलास पर्वत तथा मानसरोवर झील के दर्शन तथा परिक्रमा करेंगे। यह जत्था लिपुलेख दर्रे से होकर 18 जुलाई को भारतीय भूभाग में

लौट आएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments