काबुल जल्द ही भारत में राजनयिकों भेजेगा : अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्तकी बोले
भारत ने अभी तक तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है
Advertisement
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने शुक्रवार को कहा कि काबुल द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए चरणबद्ध प्रयासों के तहत भारत में राजनयिकों को भेजेगा। मुत्तकी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ व्यापक बातचीत के कुछ घंटे बाद प्रेसवार्ता में यह महत्वपूर्ण घोषणा की।
उन्होंने नई दिल्ली को यह भी आश्वासन दिया कि अफगानिस्तान की धरती पर ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं होने दी जाएगी, जो उसके हितों के लिए हानिकारक हो सकती है। मुत्तकी ने कहा कि काबुल जल्द ही अपने राजनयिकों को भारत भेजेगा।
Advertisement
अब तक, भारत में अफगानिस्तान के मिशन (राजनयिक प्रतिनिधि कार्यालय) में ऐसे अधिकारी हैं, जिनकी नियुक्ति मुख्यतः पिछली अशरफ गनी सरकार द्वारा की गई थी। भारत ने अभी तक तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है और काबुल में एक समावेशी सरकार के गठन की वकालत कर रहा है।
Advertisement
Advertisement
×