Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Jyotirlinga Special Yatra : सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का सुनहरा मौका, भारत गौरव ट्रेन से करें आध्यात्मिक यात्रा; पढ़ें पूरी डिटेल

यात्रा की शुरुआत 12 मई 2025 को अमृतसर से होगी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हमारे प्रतिनिधि

अंबाला, 27 मार्च

Advertisement

अगर आप भगवान शिव के सात पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की इच्छा रखते हैं, तो भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक विशेष धार्मिक यात्रा लेकर आया है। "07 ज्योतिर्लिंग यात्रा" नामक यह टूर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से संचालित होगा। इसमें श्रद्धालुओं को 13 दिन और 12 रातों में सात प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे।

इस यात्रा की शुरुआत 12 मई 2025 को अमृतसर से होगी और यह ट्रेन विभिन्न शहरों से श्रद्धालुओं को लेकर निकलेगी। इस विशेष यात्रा के दौरान श्रद्धालु महाकालेश्वर (उज्जैन), ओंकारेश्वर (मध्य प्रदेश), नागेश्वर (गुजरात), सोमनाथ (गुजरात), भीमाशंकर (महाराष्ट्र), त्र्यंबकेश्वर (महाराष्ट्र) और घृष्णेश्वर (महाराष्ट्र) के दर्शन कर सकेंगे।

यात्रा का पूरा कार्यक्रम : प्रस्थान तिथि : 12 मई 2025

यात्रा अवधि : 12 रातें /13 दिन

बोर्डिंग स्टेशन : अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी और अजमेर

भक्ति और सुविधा का संगम

शुद्ध शाकाहारी भोजन : ट्रेन और होटलों में उत्तम गुणवत्ता का भोजन

आरामदायक आवास : अच्छी श्रेणी के होटलों में ठहरने की व्यवस्था

परिवहन सुविधा : स्थानीय दर्शनीय स्थलों के लिए विशेष बसें

यात्रा बीमा : सफर के दौरान सभी यात्रियों के लिए सुरक्षा कवच

क्या बनाता है इस यात्रा को खास?

7 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का दुर्लभ अवसर। हर तीर्थस्थल पर विशेष पूजा-अर्चना एवं आरती में भाग लेने का मौका। धार्मिक पर्यटन के साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों का अनुभव। आध्यात्मिकता और सुविधा का अनोखा संगम।

श्रद्धालुओं को इस पवित्र यात्रा में शामिल होने के लिए आधार कार्ड/वोटर आईडी और कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।

Advertisement
×