ज्योति से कई केंद्रीय एजेंसियों ने की पूछताछ, इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से सोमवार को एनआईए, मिलिट्री इंटेलीजेंस (एमआई) और इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीम ने हिसार में पूछताछ की। इधर, हिसार पुलिस की जांच में सामने आया है कि ज्योति पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी। वह पहलगाम, गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगॉन्ग लेक तक गई थी। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर इन जगहों के वीडियो शेयर किए हैं। इसके बाद नेशनल एजेंसियां हरकत में आई और ज्योति से पूछताछ की। ज्योति मल्होत्रा का 'ट्रैवल विद जो' के नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट बैन कर दिया गया है। हालांकि, यूट्यूब व फेसबुक पर ज्योति मल्होत्रा के उकाउंट अभी चल रहे हैं। जांच के दौरान रविवार रात को पुलिस ज्योति को उसके घर ले गई और वहां से कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेट (एचएसजीएमसी) के आईटी इंचार्ज हरकीरत सिंह से पूछताछ के दौरान उनका मोबाइल फोन जब्त किया गया है। जिसकी जांच करवाई जा रही है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि नेशनल एजेंसियां ज्योति से पूछताछ के लिए हिसार में हैं।