ज्योति मल्होत्रा फिर 4 दिन के रिमांड पर, जहां Video बनाई वहां लेकर जाएगी पुलिस
कुमार मुकेश/हप्र, हिसार, 22 मई
Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद बृहस्पतिवार को जूडिशियल मजिस्ट्रेट सुनील कुमार की अदालत में पेश किया, जहां से उसको फिर से चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस उन सीमावर्ती क्षेत्रों की निशानदेही करवाएगी, जहां की ज्योति मल्होत्रा ने वीडियोग्राफी बनाई थी।
हालांकि हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन का कहना है कि अब तक की हुई पूछताछ के दौरान अभी तक ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला है जिससे यह साबित हो कि आरोपी के पास सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच थी और उसका किसी आतंकवादी घटना में संलिप्तता हो या किसी आतंकवादी संगठन से संपर्क हो।
उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी को यह जानकारी थी कि कुछ व्यक्ति पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव है और वह उनके संपर्क में थी, लेकिन सीधे तौर पर ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है जिससे यह कहा जा सके कि आरोपी का संपर्क किसी आतंकवादी संगठन से था। आरोपी की किसी भी आतंकवादी घटनाओं में संलिप्तता को लेकर कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आए हैं।
उन्होंने कहा कि आरोपी ज्योति मल्होत्रा हिसार पुलिस की ही हिरासत में है और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की है। आरोपी के चार बैंक अकाउंट हैं जिनका गहनता विश्लेषण जारी है, इसलिए रुपयों के लेनदेन के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी द्वारा धर्म परिवर्तन करने, पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटर्स के साथ शादी करने जैसे भी कोई तथ्य जांच में सामने नहीं आया है। साथ ही डायरी के जो पन्ने सार्वजनिक रूप से दिखाए जा रहे हैं, वह पुलिस के कब्जे में नहीं है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह की शिकायत पर गत 16 मई को घोड़ा फार्म रोड स्थित न्यू अग्रसैन एक्सटेंशन निवासी ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और ऑफिशियल सिक्रेट एक्ट की धारा 3 व 5 के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को इस मामले में गिरफ्तार कर 17 मई को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ज्योति मल्होत्रा को अब पुलिस 22 मई को अदालत में पेश करेगी।