आज सीजेआई के तौर पर शपथ लेंगे जस्टिस सूर्यकांत
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत सोमवार को भारत के 53वें चीफ जस्टिस (सीजेआई) के रूप में शपथ लेंगे। वह सीजेआई बीआर गवई की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया। जस्टिस सूर्यकांत सीजेआई के पद पर लगभग 15...
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत सोमवार को भारत के 53वें चीफ जस्टिस (सीजेआई) के रूप में शपथ लेंगे। वह सीजेआई बीआर गवई की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया। जस्टिस सूर्यकांत सीजेआई के पद पर लगभग 15 महीने तक रहेंगे। वह 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर नौ फरवरी, 2027 को सेवानिवृत्त होंगे।
हरियाणा के हिसार जिले में 10 फरवरी, 1962 को मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत एक छोटे शहर के वकील से देश के सर्वोच्च न्यायिक पद तक पहुंचे हैं, जहां वह राष्ट्रीय महत्व और संवैधानिक मामलों के कई फैसलों और आदेशों का हिस्सा रहे। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कई उल्लेखनीय फैसले लिखने वाले जस्टिस सूर्यकांत को पांच अक्तूबर, 2018 को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिकता के अधिकारों, बिहार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण, पेगासस स्पाइवेयर मामला सहित कई ऐतिहासिक फैसलों और आदेशों के लिए जाना जाता है।
वह उस पीठ का हिस्सा थे, जिसने औपनिवेशिक युग के राजद्रोह कानून को स्थगित रखा था और निर्देश दिया था कि सरकार के समीक्षा करने तक इसके तहत कोई नयी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी।

