जस्टिस एएम खानविलकर लोकपाल पीठ के अध्यक्ष नियुक्त
नयी दिल्ली, 27 फरवरी (एजेंसी)
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एएम खानविलकर को मंगलवार को लोकपाल पीठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। लोकपाल के नियमित अध्यक्ष का पद 27 मई, 2022 को जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से खाली था। लोकपाल के न्यायिक सदस्य जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती कार्यवाहक अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस अजय मानिकराव खानविलकर को लोकपाल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जस्टिस खानविलकर जुलाई 2022 में शीर्ष अदालत से सेवानिवृत्त हुए थे। विज्ञप्ति के मुताबिक, सेवानिवृत्त जस्टिस लिंगप्पा नारायण स्वामी, संजय यादव और ऋतुराज अवस्थी को भी लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुशील चंद्रा, पंकज कुमार और अजय तिर्की को लोकपाल के गैर-न्यायिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।