Judicial Remarks प्रियंका गांधी का तीखा जवाब: 'न्यायाधीश तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है'
सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी ने राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को जोरदार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी न्यायाधीश यह तय नहीं कर सकता कि कौन सच्चा भारतीय है।
प्रियंका का यह बयान उस वक्त आया, जब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी द्वारा सेना को लेकर दिए गए एक पुराने बयान पर नाखुशी जताते हुए कहा था कि अगर वे सच्चे भारतीय हैं, तो इस तरह की बात नहीं कहेंगे।" यह टिप्पणी दिसंबर 2022 की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिए गए बयान पर लखनऊ अदालत में चल रही कार्यवाही को रोकते हुए की गई थी।
संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में प्रियंका ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का हम पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन यह तय करने का अधिकार किसी को नहीं है कि कौन सच्चा भारतीय है। विपक्ष के नेता का कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछे और जवाबदेही तय करे।
उन्होंने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि उनके भाई सेना का गहरा सम्मान करते हैं और उन्होंने कभी सेना के खिलाफ कुछ नहीं कहा। उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही पर रोक जरूर लगाई, लेकिन राहुल के शब्दों को लेकर अपनी नाराजगी स्पष्ट कर दी। इस पर कांग्रेस अब खुलकर न्यायपालिका की व्याख्या और राजनीतिक भूमिका पर सवाल उठा रही है।
प्रियंका गांधी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब राहुल गांधी बतौर नेता प्रतिपक्ष संसद में सरकार से लगातार तीखे सवाल पूछ रहे हैं। इस बयान से विपक्ष और न्यायपालिका के रिश्तों को लेकर बहस तेज हो सकती है।