मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कौन सच्चा भारतीय, यह जज तय नहीं कर सकते : प्रियंका

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों को मंगलवार को अनुचित करार दिया और कहा कि राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर टिप्पणी करना राजनीतिक दलों की ज़िम्मेदारी है। विपक्ष...
संसद भवन परिसर में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, प्रियंका, एवं राहुल गांधी। -प्रेट्र/एएनआई
Advertisement

विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों को मंगलवार को अनुचित करार दिया और कहा कि राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर टिप्पणी करना राजनीतिक दलों की ज़िम्मेदारी है। विपक्ष के कई दलों के नेताओं ने संसद परिसर में बैठक की, जिसमें सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद थे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि न्यायाधीश यह तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के कारण राहुल गांधी का यह कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछें। प्रियंका ने यह भी कहा कि उनके भाई सेना का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन उनकी टिप्पणी को गलत ढंग से उद्धृत किया गया।

कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के सभी नेता इस बात पर सहमत थे कि एक न्यायाधीश ने असाधारण टिप्पणी की है, जो राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए अनुचित है। बयान में कहा गया है, ‘राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर टिप्पणी करना राजनीतिक दलों, खासकर विपक्ष के नेता की ज़िम्मेदारी है।’ मुख्य विपक्षी दल ने कहा, ‘जब कोई सरकार हमारी सीमाओं की रक्षा करने में इतनी बुरी तरह विफल हो जाती है तो उसे जवाबदेह ठहराना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।’ सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की भारतीय सेना के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा था कि अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कहेंगे।

Advertisement

Advertisement